हजारीबाग:-लोहसिंघना थाना अंतर्गत ओकनी मुहल्ले के लोहार टोली में घर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी व 6 वर्षीय बच्चा भी शामिल
हैं ।
आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है । परिजनों के मुताबित कमरे के दरवाजे में बाहर से लॉक कर कुंडी में लोहे का बंधा तार था। यह महज हादसा है या सोची समझी साजिश के तहत हत्या, यह जांचोपरांत ही पता चल पाएगा । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।