एक पक्ष ने 48 घंटे में कार्रवाई की दी चेतावनी, दूसरे पक्ष से एक को गिरफ्तार कर छोड़ा
Dhanbad : झरिया थाना क्षेत्र के मेन रोड में विगत शुक्रवार 18 मार्च की शाम को पूर्व बजरंग दल नेता रमेश पाण्डेय के भाई और झरिया कोयरीबांध के युवकों के बीच मारपीट में मामला दर्ज होने के बाद शक पर पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया तो लोगों ने थाना घेराव कर छुड़वा लिया. रमेश पाण्डेय ने पुलिस को 48 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर थाना घेराव की चेतावनी दी है.
झरिया थाना में दिनेश पांडेय की ओर से 4 नामजद सहित 20 अन्य लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है. झरिया पुलिस ने शनिवार 19 मार्च को कोयरीबांध से पवन यादव को गिरफ्तार किया तो रविवार 20 मार्च को सीपीआईएम के बैनर तले परिजनों और स्थानीय लोगों ने झरिया थाना का घेराव किया. इसके बाद पुलिस ने पवन यादव को छोड़ दिया है. उसकी पत्नी कंचन देवी का कहना है कि पुलिस रात में आई और पति को उठा कर ले गई. उसके पति का मारपीट से कोई मतलब नहीं है.
झरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार झा ने कहा है कि एक ओर से पहले मामला दर्ज किया गया था. बाद में कुछ लोगों के साथ मारपीट के बाद दूसरी ओर से भी मामला दर्ज कराया गया है. पूरे मामले में अनुसंधान चल रहा है. बता दें कि होली के एक दिन पहले शुक्रवार 18 मार्च की शाम को रमेश पांडेय के भाई दिनेश पांडेय उर्फ बीटू अपने कुछ साथियों के साथ झरिया बाजार मेन रोड आए थे, तभी कोयरीबांध के कुछ लोगों के साथ मारपीट हो गई. झरिया बाजार में भगदड़ मच गई थी. लोग दुकानें बंद कर इधर-उधर भागने लगे थे, जिसमें स्कॉर्पियो का शीशा टूटा था और 3-4 लोग घायल भी हुए थे.

