लोयाबाद:-लोयाबाद थाना क्षेत्र के बीस नंबर स्थित बीती रात करीबन 1:00 बजे लोयाबाद पुलिस को शराबियों से उलझना मंहगा पड़ा
बताया जाता है कि लोयाबाद बीस नंबर स्थित चबूतरे पर बैठकर कुछ युवक शराब पी रहे थे जब लोयाबाद पुलिस के गस्ती दल ने शराबियों को चबूतरे पर शराब पीने से मना किया तो दर्जनों शराबी गश्ती दल से उलझ पड़े तथा धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया मौका देख शराबियों ने गश्ती दल वाहन का चाभी छीन लिया बिगड़ती स्थिति को देखते हुए गश्ती दल ने तुरंत इसकी सूचना लोयाबाद थाना प्रभारी को दिया थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया ज्ञातव्य हो कि धक्का-मुक्की के दरमियां गस्ती दल के प्रशिक्षु दरोगा की पेंट के पॉकेट को शराबियों ने फाड़ दिया था आज सुबह कुछ छोट भैया नेताओं एवं परिजनों के आग्रह पर लोयाबाद पुलिस ने दोनों युवकों को पी आर बांड भरवा कर छोड़ दिया पूरे लोयाबाद क्षेत्र में लोयाबाद पुलिस के प्रति विभिन्न प्रकार की चर्चा का विषय बना हुआ है लोयाबाद थाना प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हल्की-फुल्की झड़प हुई है।

