फोटो : एक साथ मिले कई दोस्त
के बी बी एस एस प्लस टू हाई स्कूल चौपारण हजारीबाग के सत्र 1995 बैच के विद्यार्थियों ने एल्युमिनी मीट का आयोजन होटल सेलिब्रेशन में हुआ अलग अलग शहरों से अलग अलग कार्यों में सफलता प्राप्त लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज किए
27 वर्षों बाद आपस में मिल कर लोगों ने बचपन और स्कूल के दिन को याद किया डॉ रामानुज ने के बी बी एस एस के वर्तमान प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार को अंग वस्त्र देकर कार्यक्रम आयोजन का शुभारंभ किया
शिक्षक नागेश्वर सिंह को लक्ष्मी नरेश और केदार कुमार प्रजापति ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया
उस समय के प्रधानाचार्य श्री भागीरथ पांडे जी के आवास पांडेयबारा में जाकर उन्हें सम्मानित किया गया पटना से धनंजय सिंह, रांची से करण ठाकुर, मानगढ़ से संतोष प्रजापति,नगवां से कन्हाई साव, रांची से केदार प्रजापति, रांची से लक्ष्मी नरेश, केन्दुआ से पंकज कुमार रजक, पपरो से राजेश केशरी, चौपारण के प्रदीप केशरी मुंबई से शम्भु कुमार प्रजापति,दनुवा से सतेन्द्र केशरी चौपारण से प्रकाश केशरी,करमा दर्जिचक से शिक्षक विजय साव बेला से जितेन्द्र कुमार शर्मा दादपुर से अमित कुमार सिन्हा कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।