ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की धनबाद मंडल की मंडलीय परिषद की बैठक बुधवार 23 मार्च 2022 को बरकाकाना रेलवे रिक्रिएशन क्लब में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय तथा महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव शामिल होंगे, जबकि बरकाकाना रेलवे रीक्रिएशन क्लब में अपार महामंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन और केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा जी के नेतृत्व में आयोजन को सफल बनाने के लीये दीन रात कार्य चल रहा है।इसी के तहत आज ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा दो के शाखा कार्यालय हिल कॉलेज में बैठक हुई, जिसमें धनबाद मंडल परिषद के बैठक को सफल बनाने के लिए,धनबाद शाखा दो के, पदाधिकारी तथा रेल कर्मचारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे,आज इस बैठक में ए के दा,एन के खवास,परमेश्वर कुमार,सुदर्शन कुमार महतो,सोमेन दत्ता, ए के दास,आई अंसारी,लाल जी गोप,मोहम्मद चांद कैफे,रीतलाल गोप, प्रभात कुमार और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।