बाघमारा प्रखण्ड राजगंज मंडल धावाचिता पंचायत अन्तर्गत सालदाहा अवस्थित बिरसा मुंडा शिशु निकेतन(CBSE Pattern) विद्यालय परिसर में आयोजित क्लास 10th Fairwell/विदाई सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री रतिलाल टुडू अध्यक्ष बाघमारा प्रखण्ड समिति झा०मु०मो० उपस्थित हुए जहां विद्यालय के सहशिक्षा अध्यनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाला एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा अभिवादन और आशीर्वाद प्राप्त किया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा श्री रतिलाल टुडू जी को कार्यक्रम मंच स्थल पर सम्मानपूर्वक स्मृति चिन्ह और फुल माला भेंट कर सम्मानित किया उक्त कार्यक्रम में मुखिया मंजु देवी, पंचायत समिति सदस्य कर्मचंद सोरेन मौजूद थें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रतिलाल टुडू जी ने कहा कि बिरसा मुंडा शिशु निकेतन स्कूल सालदाहा(धनबाद) में छात्र छात्राओं को सैद्धांतिक के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान और अनुशासन को बहुत ही दक्षता से सिखलाया जा रहा है जिसका प्रमाण यह के विद्यार्थियों में दिखाई पड़ रहा है। स्कूल प्रबंधन समिति का व्यवहार शालिनता और अनुशासन से ओतप्रोत है जिसका अनुभव मुझे विद्यालय प्रांगण में आकर हुआ है, यहां के अनुभवी शिक्षकों की दक्षता का प्रमाण यह है कि उनके द्वारा शिक्षित छात्र छात्राओं को आज राज्य की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मिडिया एण्ड आईटी सेल के सुरेन्द्र चौहान, विद्यालय सचिव मनसा राम मुर्मू, निदेशक सह प्राचार्य धनंजय प्रसाद महतो, आरती कुमारी, उषा कुमारी, ममता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूनम कुमारी, अघनु महतो, अरूण कुमार महतो, विक्रम कुमार, किशोर कुमार, काशी नाथ महतो, विद्याधर मुर्मू, सुखदेव आदि उपस्थित रहें।