सिंदरी के डिनोबली स्कूल में समाज को झकझोरने वाली घटना घटी है। क्लासमेट ने कक्षा 10 के छात्र अश्मित आकाश को मार डाला है। कक्षा में हुई मारपीट के दाैरान गंभीर रूप से जख्मी आकाश को धनबाद के SNMMCh लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
धनबाद में किसी स्कूल के क्लासरूम के भीतर छात्र की हत्या संभवत झारखंड की पहली घटना है ।बताया जाता है कि 10 वीं का छात्र अस्मित के सहपाठियों ने किसी बात को लेकर इतनी पिटाई कर डाली कि उसकी माैत हो गई। स्कूल में हिंसा के बाद अश्मित को धनबाद के सरकारी मेडिकल कालेज SNMMCH लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन व अभिभावक स्तब्ध है, सदमें में हैं।
सिंदरी डी -नोबिली स्कूल प्रबंधन ने छात्र के अभिभावक को सूचना दे कर बताया कि दसवीं के 14 वर्षीय छात्र अश्मित आकाश की मौत हो गई। स्कूल में सुबह किसी बात को लेकर दोस्तों के साथ मारपीट हो गई थी। इसे गंभीर अवस्था में अश्मित जख्मी हो गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी। गंभीर अवस्था में छात्र को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित करने के साथ ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। काफी संख्या में परिचित इमरजेंसी में पहुंचे हैं।
मृत छात्र के पिता प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पा रहा है। हालांकि स्कूल के कुछ छात्र मेरे बेटे को कई दिनों से मारपीट कर रहे थे। आज भी मेरा बेटा स्कूल नहीं जाना चाह रहा था। लेकिन फिर एकाएक मन हुआ और वह स्कूल चला गया। स्कूल जाने के बाद यह घटना हो गई। उसने कहा कि मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है। उसमें जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इमरजेंसी से जैसे ही मौत की सूचना मां को मिली ,अस्पताल में दहाड़ मार कर रो रही है। पीड़ित मां ने कहा कि उसकी दुनिया उजड़ गई। मेरा बेटा बिना कुछ कहें एकाएक चला गया है।
अब अस्मित की मौत की वज़ह क्या है इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से ही पता चल पायेगा। एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच सिंदरी पुलिस कर रहीं है।