बरकट्ठा :-बेलकप्पी पंचायत के बंडासिंगा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में वासंती चेती दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बेलकपी प्रधान गुड्डी देवी और संचालन टुकलाल नायक ने की। बैठक में चैती दुर्गा पूजा समिति के लिए पदाधिकारी का चुनाव किया गया। सर्वसम्मति से समिति से पंकज यादव को अध्यक्ष, गणेश नायक को सचिव, कोषाध्यक्ष सोनू पांडेय को कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार राणा को उपाध्यक्ष, उपसचिव विनोद साव को उपसचिव और महेश मोदी को उपकोषाध्यक्ष चुना गया। चयनित पदाधिकारीयो ने पूजा को पूरी निष्ठा भाव से कराने का संकल्प लिया। इसके अलावे पूजा में सहयोग के लिए 20 सदस्यीय कमिटी के भी गठन किया गया। इसमे त्रिवेणी पांडेय, अशोक राणा, तालेश्वर पांडेय, टुकलाल नायक, शंकर साव, अर्जुन ठाकुर, सीताराम मोदी, सुनील रविदास, छत्रु ठाकुर, बैजनाथ गोस्वामी समेत आदि सदस्य हैं। बैठक में ग्रामीणों ने पूजा कार्यक्रम तक शराब पर पाबंदी और गांव के सभी गली मोहल्ला को साफ रखने का संकल्प लिया।

