फोटो : समिति का गठन करते हुए
अध्यक्ष बने लालेश कु साहू ,महासचिव विजय मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष विकाश गुप्ता
चौपारण प्रखण्ड के सिघरांवा हनुमान मंदिर के प्रांगण में नवरात्रि क्लब के सक्रिय सदस्यों की बैठक सुभाष राणा की अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन दीपक गुप्ता ने किया। बैठक में श्री श्री चैत रामनवमी पूजा एवं झांकी, मंदिर रंग रोगन पर विषयों चर्चा के साथ कमेटी गठित की गई। उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी पूजा हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा ।बैठक में विशेष रूप से नई कमिटी का गठन किया गया। जिसमें बीते दो वर्षो से कोविड-19 नियमों के कारण झांकी नहीं निकाली गई थी। लेकिन इस वर्ष 2022 में कोविड पूरी तरह सामान्य हैं । इसे देखते हुए बैठक कर झांकी में चैत्र रामनवमी पूजा का धूम – धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में एक नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष लालेश कुमार साहू , महासचिव विजय मधेशिया, कोषाध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता सहित चार उपाध्यक्ष बनाए गए। उपाध्यक्ष अरविंद मधेशिया, उपाध्यक्ष शुभम कुमार, उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, सह सचिव नकुल कुमार,सह सचिव विक्की कुमार,सह सचिव राजेंद्र साव, सह कोषाध्यक्ष बंटी कुमार को बनाया गया है। बैठक में बद्री साव, दामोदर साव, सुभाष राणा, दीपक गुप्ता,शिक्षक संजय साव, नरेश कुमार मनोज साव, हरीश कुमार, अमीत कुमार (मुरली) शक्ति कुमार,बिनोद बिहारी,अंगद कुमार,अमीत कुमार,राजेंद्र साव,पिंटू कुमार,सुनील कुमार,निर्मल साव,नरेश साव,दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

