धनबाद :जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में आत्महत्या का मामला सामने आया है. 45 वर्षीय दिनेश कुमार नोनिया गोधर रोड नंबर 6 का निवासी था और कतरास वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में कार्यरत था. जानकारी के अनुसार मृतक के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. लंबे समय तक जब दिनेश कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिजनों के द्वारा दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला.अनाहोनी की आशंका पर मामले की सूचना केंदुआडीह थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी बिनोद उरांव मौके पर पहुंचे. कमरा अंदर से बंद था. जिसके कारण एस्बेस्टस सीट तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया गया. जहां गमछा के सहारे लोहे के एंगल से दिनेश का शव झूलता मिला. शव को उतारकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.