धनबाद: शुक्रवार को झारखंड कुशवाहा महासभा धनबाद जिला की बैठक मनईटांड टेंपल रोड स्थित रबीन्द्र वर्मा के आवास में की गई । जिसकी अध्यक्षता झारखंड कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष लाल बाबू सिंह ने की इस बैठक में 3 अप्रैल को ब्लेशिंग सभागार बेकारबांध मे होने वाले जिला स्तरीय कुशवाहा सम्मेलन के प्रारूप एवं कैसे सफल बनाया जाए इस विषय पर विचार विमर्श किया गया । जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर समाज के अधिक से अधिक लोगों से संपर्क की नीति बनाई गई , और उपस्थित सभी लोगों ने अपना विचार विमर्श देकर संचालित करने का तरीका को बताया जिसे कल से क्रियान्वित किया जाएगा । इस बैठक में मुख्य रूप से भाग लेने वाले उचित महतो , रबीन्द्र वर्मा ,रामप्रवेश प्रसाद , इंद्रभूषण कुशवाहा , जितेंद्र प्रसाद , अनिल कुमार सिंह , दीपक भगत , राजाराम सिंह , आनंद वर्मा , ह्रदया प्रसाद कुशवाहा , राम ज्योति प्रसाद , सत्येंद्र प्रसाद , नायक सिंह , ललन प्रसाद सिंह , डॉ अशोक कुमार , सतेंद्र मंडल , गुलाब सिंह , सुरेश प्रसाद , जगलाल कुशवाहा भाईजी , प्रभुनाथ प्रसाद , यशपाल सिंह कुशवाहा ने अपना अपना सुझाव दिए ।