जनता दरबार बैंक द्वारा राशि भुगतान नही करने, पीएम आवास योजना की राशि दिलाने सहित उपायुक्त ने सुनी लोगों की अन्य फरियादें





शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें सुनी तथा उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।

निरसा से आए हुए एक व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उनका पुत्र डीनोबिली स्कूल मुगमा का छात्र है। एनुअल फीस नहीं देने के कारण उसे 8 घंटे क्लास के बाहर खड़ा कर दिया गया। उनके साथ भी प्रिंसिपल द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। साथ ही उनके पुत्र को स्कूल से निकाल देने की बात कही गई। उन्होंने उपायुक्त से इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

कतरास से आए हुए एक दिव्यांग व्यक्ति ने उपायुक्त तो बताया कि बैंक को उन्हें दस हज़ार रुपये की सहायता राशि भुगतान करने संबंधी निर्देश दिया गया है। परंतु बैंक ऑफ इंडिया कतरास शाखा के प्रबंधक द्वारा उन्हें राशि नहीं दी जा रही है। उन्होंने अविलंब सहायता राशि प्रदान करवाने का आग्रह उपायुक्त महोदय से किया।

लकड़का 4 नंबर से आए हुए एक दिव्यांग व्यक्ति ने बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने हेतु पूरी आहर्ता रखते हैं। उनके पास ख़ातियानी भूमि भी उपलब्ध है। परंतु धनबाद नगर निगम द्वारा उन्हें आवास का आवंटन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान करने का अनुरोध उपायुक्त महोदय से किया।

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास योजना, झूठे मुकदमे में फंसाने, जान से मारने की धमकी देने, जमीन पर अवैध कब्जा करने, रास्ता बंद करने, सरकारी जमीन पर कब्जा करने सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।

Related posts