धनबाद:-बरोरा थाना क्षेत्र के बेहराकुदर ओर आदर्श कॉलिनी के बीच अंधेरबांध तालाब के समीप जंगल मे अवैध कोयला डिपो में नारियल फूटने से पहले खून की होली खेल ली गयी.जमीन विवाद से बात बढ़ी और फिर दो गुट में दे दनादन शुरू हो गया.एक पक्ष से प्रधुमन सिंह नामक युवक का सर फट गया.बरोरा पुलिस उसे अस्पताल भेज दी है.पुलिस को कोई लिखित शिकायत अब तक नहीं मिली है.