धनबाद के सिंदरी हर्ल प्लांट में बड़ा हादसा, एक मजदूर की हुईं मौत



धनबाद हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड यानी हर्ल ( HURL ) सिंदरी के निर्माणाधीन खाद कारखाना में दुर्घटना हुई है. दुर्घटना में झरिया विधानसभा क्षेत्र के भौंरा के रहने वाले मजदूर राजू विश्वकर्मा की मौत हो गई है. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है. एहतियातन मजदूरों को प्लांट परिसर से बाहर निकाल दिया गया है.हर्ल के ग्रुप महाप्रबंधक कामेश्वर झा ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मजदूर की मौत हो गई है घटना की विस्तृत जानकारी एचआर हेड थोड़ी देर में मीडिया को देंगे. वहीं हर्ल के एचआर हेड कुंदन किशोर मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं. न मिल रहे हैं और न ही जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है. इससे पहले 10 जनवरी को भी हर्ल में हादसा हुआ था. कैपटिव पावर प्लांट के S-ONE यूनिट में मेंटिनेंस का कार्य कर रहे मिराज कंपनी के दो मजदूर बिजली प्रवाह की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए थे.बता दें कि हर्ल सिंदरी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. खास कर प्लांट से उत्पादन शुरू करने के लिए तकनीकी कार्य बहुत तेजी से चल रहे हैं. मुख्य यूरिया प्लांट का काम पूर्ण हो चुका है, निर्माण व कमीशनिंग का काम 24 घंटे चल रहा है. एक-एक कर मशीनों को इंस्टॉल किया जा रहा है. फर्स्ट बॉयलर की टेस्टिंग 13 दिसंबर को हुई थी. उसके बाद फिर पूरे बॉयलर को खोल कर जांच की गयी. जांच में सब सही पाया गया, तो उसको फिर से फिट किया गया. कंपनी के दूसरे बॉयलर की टेस्टिंग 25 दिसंबर को की गई. इसके बाद एक साथ दोनों बॉयलर की टेस्टिंग भी हुई. संभवना जतायी जा रही थी कि मार्च 2022 तक उत्पादन शुरू हो जाएगा. लेकिन, हादसे के कारण लगातार विलंब हो रहा है. मालूम हो कि ये झारखंड गठन के बाद का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा.

Related posts