कोलियरी में संचालित हिलटॉप हाई राइज प्राइवेट कंपनी के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया

लोयाबाद: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललिता देवी उर्फ खुशबु देवी के नेतृत्व में शुक्रवार बीसीसीएल एरिया 5 के मोदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटॉप हाई राइज प्राइवेट कंपनी के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया गया
ललिता देवी उर्फ खुशबू देवी ने कहा कि हिलटॉप हाई राईज प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी में नौ सुत्री मांग पत्र दे चुके। लेकिन कपनी आज तक हमलोगों को ना ही तो जमीन के बदले में नियोजन दी है ना ही मुआवजा दिया है। शुक्रवार 25 मार्च को कपनी कार्यालय के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण तरीके से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया।वही ध्रुव महतो ने कहा कि स्थानीय प्रभावित को रोजगार अधिनियम 2020 के तहत 75% रोजगार नही दी गई है और बाहरी लोगों को रोजगार में प्रथमिकता दी जा रही हैं।यदि यहाँ के ग्रमीणों की मांग को सहानभूति पूर्वक विचार नही की गई इसलिए धरना प्रदर्शन किया गया। बोरिया बिस्तर बांध कर वापस जाना होगा।वही कमलू महतो ने कहा किआउटसोर्सिंग कंपनी रैयतों का जमीन कटना बंद करे जमीन काटने से पहले रैयतों का मुआवजा समेत नियोजन दे, तभी कपनी हम रैयत की जमीन पर चलेगी। मौके पर भोला महतो, सतीश महतो, रोहित कुमार,खेदनी महाताइन, देवंती देवी,सुनीता देवी,चरकी देवी, सारू देवी, सुनीता देवी, उर्मिल देवी, आदि दर्जनों तेतुलमुडी मौजा के रैयत गण मौजूद थे।

Related posts