धनबाद:शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की जिलाध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया .और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई .वही धरने पर बैठी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आर्थिक त्रासदी आ गई है. जिससे आम आदमी का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है .उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के साथ साथ रसोई गैस और खाद्य सामग्री में तेजी से उछाल ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है .दो वक्त की रोटी का जुगाड़ किसी युद्ध से कम नही है.उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को कोयला और लकड़ी के धुंए से बचाने के लिए जो उज्वला योजना की स्कीम लाई वो स्किम सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को ठगने के लिए था .आज बढ़ती गैस की कीमतों के कारण फिर से महिलाएं धुंए पर ही खाना बनाने को मजबूर है .उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि जल्द महंगाई को कम करें अन्यथा महिला कांग्रेस कमिटी आंदोलन के लिए बाध्य होगी . वही जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज भाजपा की गलत नीतियों के कारण जानता में असंतोष है . बेरोजगारी और नये रोजगार का सृजन नही होने से महंगाई की मार दो तरफा पड़ रहा है . उन्होंने यह भी कहा कि जब पांच राज्यो में चुनाव चल रहा था तो केंद्र सरकार ने मंहगाई नही बढ़ाई .चुनाव खत्म होते ही लगातार महंगाई में इजाफा हो रहा है .जिसे कांग्रेस बर्दास्त नही करेगी . उन्होंने कहा कि जब तक महंगाई वापस नही होगी कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा .उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता की हक के लिए लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेगी.

