मोंटफोर्ट एकेडमी का छात्राओं के उत्थान के लिए तीन छात्रवृत्ति योजनाएं प्रारंभ


धनबाद। मोंटफोर्ट अकादमी आमाघाटा ने छात्रों के लिए तीन छात्रवृत्ति योजनाओं की घोषणा की है। शनिवार को स्कूल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष तिलक राज खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि
मोंटफोर्ट आमाघाटा स्कूल तीन लाभकारी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत करने जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पदचिन्हों पर चलते हुए स्कूल ने छात्राओं को विशेष रियायती ट्यूशन फीस और अन्य सुविधाएं प्रदान करके पास की कॉलोनियों से छात्राओं के उत्थान के लिए “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” छात्रवृत्ति योजना शुरू की है।

मेधावी छात्रों के लिए “श्रीमती शांति देवी खुराना मेमोरियल के नाम से एक और छात्रवृत्ति शुरु की गई है, जिसके माध्यम से छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों पर वित्तीय सहायता दी जाएगी।

समाज के खेल एथलीटों का सम्मान करते हुए और नवोदित खेल एथलीटों की खोज हेतु भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए खेलो इंडिया मिशन को बढ़ावा देने के लिए, स्कूल प्रबंधन ने “श्री पवन कुमार मेमोरियल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप” योजना के तहत खेल और क्रीड़ा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए शुरू किया है।

स्कूल में मौजूद संसाधनों के विषय मे आगे बताया यह एक वातानुकूलित विद्यालय है और एक अनूठी विशेषता के साथ जहां माता – पिता सीसीटीवी के माध्यम से क्लास रूम तक पहुंच सकते हैं। सभी क्लास रूम स्मार्ट बोर्ड सिस्टम से लैस हैं जो उन्हें तकनीक के साथ शिक्षा प्रदान करते हैं।

यहां एक खेल परिसर है जिसमें स्विमिंग पूल, स्केटिंग, बास्केट बॉल, कराटे, फुटबॉल और क्रिकेट इत्यादि जैसी कई खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रसिद्ध खेल प्रशिक्षकों द्वारा कोचिंग प्रदान की जाती है। प्रधानाध्यापिका प्रियंका फिलिप्स, जिन्हें उत्तर भारत में कुछ शीर्ष संस्थानों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रशिक्षित और योग्य शिक्षक उपलब्ध है। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष तिलक राज खुराना,प्राचार्या प्रियंका फिलिप्स,डॉ. ऋषि खुराना,मनीष अग्रवाल मौजूद रहे।

Related posts