तीसरे दिन भी जारी रहा सहियाओं का धरना, कांग्रेसजनों का मिला समर्थन



पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में सिविल सर्जन से सकारात्मक वार्ता

धनबाद: शनिवार को धनबाद सीएस कार्यालय के बाहर चल रहे 3 दिनों से सहिया साथियों का धरना आज निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं सीटू के जिला सचिव मानस चटर्जी के नेतृत्व में धनबाद सिविल सर्जन से सकारात्मक वार्ता हुई, जिसमें सिविल सर्जन ने कहा कि 10 दिनों के अंदर सहिया साथियों का सभी मांग को पूरी कर ली जाएगी, वार्ता होने के बाद सहिया साथियों को संबोधित करते हुए अरूप चटर्जी ने कहा कि अभी यह धरना स्थगित किया जाता है यदि 10 दिनों के अंदर सहिया साथियों का मांग पूरा नहीं होता तो फिर से अनिश्चितकालीन धरना में बैठेंगे, वार्ता में शामिल मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान,मायुमो जिला सचिव राणा चट्टराज, दीपक पांडे,राजेश बीरूवा,वार्ता से पूर्व धरना को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह,कार्यकारी जिलाध्यक्ष रविंद्र वर्मा,वैभव सिन्हा,मनोज सिंह उपस्थित थे

Related posts