धनबाद :श्री पहाड़ी माता मंदिर, भूइफोड़,गोविंदपुर रोड में10 वां वार्षिक उत्सव बहुत ही विशाल रूप से रविवार को होने जा रहा है मंदिर का निर्माण सन 2012 में स्व. बजरंग लाल केजरीवाल उनके पुत्र कृष्ण कुमार केजरीवाल और आनंद प्रकाश केजरीवाल के हाथों संपन्न हुआ. इस मंदिर के निर्माण के लिए ईट और ज्योत हरियाणा स्थित मुख्य मंदिर से ही लाई गई थी.जो आज तक भी मंदिर में प्रज्वलित है और मां की कृपा बनी रहे तो आगे भी ज्योत प्रज्वलित रहेगी 10 वें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में मंदिर का पुनर्निर्माण और साज-सज्जा कराया गया है धनबाद का मंदिर मुख्य मंदिर जैसा बन गया है श्री पहाड़ी माता का मुख्य मंदिर हरियाणा के भिवानी जिला के नकीपुर गांव के पहाड़ी में स्थित है. रविवार को 10 वें उत्सव में अनुमानित 10 हजार से 15भक्तजन भंडारा के प्रसाद का आनंद लेंगे.भंडारा 9:00 बजे सुबह से 7:00 बजे संध्या तक चालू रहेगा इस उत्सव में सम्मिलित होने के लिए कोलकाता, बेगूसराय, जयपुर ,बड़बिल, आसनसोल एवं अन्य स्थानों से भक्तजन पधार रहे हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद केजरीवाल, केदार मित्तल, अनिल अग्रवाल ,पंकज केजरीवाल, रिंकू केजरीवाल, प्रकाश मित्तल, सोनू मित्तल,रिंकू अग्रवाल, हरीश कजरिया, प्रदीप कजरिया एवं पहाड़ी माता की भक्त मंडल के सभी सदस्य तन मन से अपना संपूर्ण सहयोग दे रहे हैं.