जेएसएलपीएस कर्मचारियों व संवर्गों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन





शनिवार को कचहरी रोड स्थित होटल रत्न विहार में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के कर्मचारियों व संवर्गों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार पांडेय, मास्टर ट्रेनर श्री बुलंद अख्तर एवं जेएसएलपीएस की डीपीएम रीटा सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिला निबंधन पर विशेष ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न भ्रांतियों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, 18 वर्ष से अधिक आयु की युवतियों और नवविवाहितों का वोटर कार्ड नहीं बनाया जाता। जिस कारण वे निर्वाचन में हिस्सा लेकर मतदान नहीं कर सकती है।

उन्होंने कहा जेएसएलपीएस के अंतर्गत जिले में दस हजार से अधिक दीदियां हैं। उनसे अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में घूमकर जिन महिलाएं, 18 वर्ष से अधिक उम्र की युवतियां या नवविवाहिता, जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, उनसे फॉर्म 6 भराकर वोटर लिस्ट में नाम अवश्य जोड़ें। साथ ही मतदान के दौरान अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उन्हें प्रेरित व जागरूक करें।

Related posts