3 अप्रैल को रेलवे ग्राउंड में ट्रायल
धनबाद :रविवार को राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी फुटबॉल अकैडमी का एक अहम बैठक संपन्न हुआ. इस बैठक में आगामी 2022- 23 सत्र के लिए राइजिंग फुटबॉल अकैडमी दो कोच संजीव कुमार सत्य प्रकाश पूर्व नेशनल फुटबॉल प्लेयर रेलवे और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी शिबू मंडल (बीसीसीएल मेंकार्यरत) को नियुक्त किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया की 3 अप्रैल को गोल्फ ग्राउंड धनबाद में सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक खिलाड़ियों का ट्रायल रखा गया है संघ के अध्यक्ष मनोज मालाकार, महासचिव मनोरंजन सिंह, कोषाध्यक्ष तारक नाथ दास, ग्राउंड इंचार्ज राजू मालाकार, संयुक्त सचिव संजय कुमार . यह बैठक राकेश तिवारी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. ट्राइल में 30 खिलाड़ियों का चयन होगा. इन सभी खिलाड़ियों को धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन से निबंधन किया जाएगा.