बरकट्ठा:- विधायक इरफान अंसारी द्वारा राम नवमी पूजा हजारीबाग को लेकर दिए गए बयान पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने घोर निंदा की है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का ही एक विधायक झांकी और जुलूस निकालने की झारखंड सरकार से आग्रह कर रही है। वहीं दूसरी तरफ जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने शांति और सौहार्द को बिगाड़ने के लिए भाजपा और आरएसएस पर दंगा फसाद फैलाने का आरोप लगा रही है ।कहा कि विधायक इरफान अंसारी को यह ज्ञात होना चाहिए कि रामनवमी केवल भाजपा पार्टी का त्यौहार नहीं है ,यह हमारे हिंदू सनातन धर्म प्रेमी का त्यौहार है। इनके बयान से सनातन हिंदू धर्म प्रेमी मर्माहत हैं। ये शांति और सौहार्द बिगाडने का काम कर रहे हैं ।रामचंद्र चौधरी ने कहा की हजारीबाग के सांसद और विधायक पर हास्यास्पद आरोप लगा कर लगता है अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। विधायक को पता होना चाहिए रामनवमी पूजा आस्था और विश्वास का त्यौहार है,जिसमें सभी लोग शामिल होकर हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाते हैं। झारखंड सरकार की दोहरी चाल से लोग ठगा महसूस कर रहे हैं। कोरोना का कोई प्रकोप नहीं रहने के बावजूद रामनवमी जुलूस पर रोक लगाना उचित नहीं है।मैं झारखंड सरकार से मांग करता हूँ कि रामनवमी पर्व में जुलूस निकालने की अनुमति प्रदान करें अन्यथा आने वाले दिनों में जनता जनार्दन सबक सिखायेगी ।

