धनबाद :श्री पहाड़ी माता मंदिर, भूइफोड़,गोविंदपुर रोड में10 वां वार्षिक उत्सव बहुत ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. भंडारा 9:00 बजे सुबह से 7:00 बजे संध्या तक चला जिसमें हजारों भक्त जनों ने प्रसाद का आनंद लिया. श्रद्धालुगन सुबह 8:00 बजे से ही मेहंदी उत्सव, कन्या पूजन, सवामणी छप्पन भोग, मां की महिमा पाठ, भजन कीर्तन,गजरा अर्पण, महिमा पाठ एवं भजनों की अमृत वर्षा, अलौकिक शृंगार, अखंड ज्योत प्रज्वलन कार्यक्रम में भक्ति भाव से भाग लेकर माता का सपरिवार आशीर्वाद लिया. बाहर से आए कलाकारों के साथ लोकल कलाकारों के भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति पर पधारे श्रोतागण झूमे.इस वार्षिक उत्सव में सम्मिलित होने के लिए कोलकाता, बेगूसराय,जयपुर ,बड़बिल, आसनसोल एवं अन्य स्थानों से भक्तजन शामिल हुए.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद केजरीवाल, केदार मित्तल, अनिल अग्रवाल ,पंकज केजरीवाल, रिंकू केजरीवाल, प्रकाश मित्तल, सोनू मित्तल,रिंकू अग्रवाल, हरीश कजरिया, प्रदीप कजरिया एवं पहाड़ी माता की भक्त मंडल के सभी सदस्य संपूर्ण भक्ति भाव से भक्तजनों की सेवा में सक्रिय थे

