धनबाद के बैंक मोड़ टायर शो रूम में फायरिंग , जांच में जुटी पुलिस




धनबाद – धनबाद के बैंक मोड़ ,मटकुरिया पेट्रोल पंप के बगल में स्थित मॉडर्न टायर शो रूम में आज दोपहर बाइक पर सवार पहुंचे दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग करने का कारण तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि धमकाने की मंशा से फायरिंग की गई है. मॉडल टायर शोरूम वासेपुर के आरा मोड़ के रहने वाले किसी व्यक्ति की है, इसलिए पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है कि कहीं इस घटना में गैंग्स के लोग तो शामिल नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और फायरिंग कर चलते बने. फायरिंग करने से बाहर में लगे शीशे आदि चूर -चूर हो गए है. फायरिंग करने के बाद बदमाश चलते बने, पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. सूचना पाकर ए एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.

Related posts