भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर(चतरा)प्रखंड सचिवालय सभागार में रविवार 27 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।जहां पर एसडीजीएम प्रज्ञा बाजपेई जिला जज की अध्यक्षता एवं गिद्धौर पंचायत मुखिया राजेश कुमार दांगी के संचालन कर्ता में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को विधिवत सुरवात किया गया। जहां पर महिला सशक्तिकरण में जेएसएलपीएस से जुड़ी दिदीयों का बोलबाला व चहल पहल दिखा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ने महिलाओं को सशक्त होने की चर्चा कीए। एवं कदम से कदम मिलाकर पुरुष के आगे चल रही महिलाओं को सभी अधिकारी एवं पदाधिकारी ने खूब सराहा। महिला जज बातों बातों में धर्म ग्रंथ की एक बात महिलाओं के प्रति कह दी। बताई कि जहां पर महिला का सम्मान होता है वहां धन खुद ब खुद विराजमान होता है। महिलाओं की अधिक संख्या को देखकर जज बहुत खुश हुई।और महिलाओं के बीच अनेकों बातें बताई।जिसमें किसी भी प्रकार की महिला के साथ शोधन हो रहा हो तो महिलाएं घबराए नहीं और अपना समस्या को गांव में समूह में पंचायत में जनप्रतिनिधियों तक एवं थाना को बेहिचक अपनी समस्या बतावें। एवं फोन कर थाना प्रभारी को जानकारी करें।आवेदन देकर जज से इंसाफ की गुहार लगावें जज ने बताई की भारतीय संविधान के तहत 1976 में नागरिकों को आर्थिक एवं सशक्त होने का कानून लागू हुआ।अब किसी भी प्रकार की समस्या को कानून से छिपाकर नहीं रखें। उन्होंने बतलाया कि 2005 में बने कानून के तहत महिला घरेलू किसी भी समस्या हींसा आपसी विवाद पति-पत्नी की लड़ाई को लेकर कोई भी समस्या उत्पन्न होती है। तो तुरंत जज को लिखित आवेदन देकर 60 दिन के अंदर अपनी समस्या का समाधान करें जिसमें बतलाई की महिला बच्चे वाली हो तो उन्हें पति के हक में 50 प्रतिशत का अधिकार दिलाया जाएगा।इसी बीच लगभग160 पेंशन धारियों को स्वीकृति पत्र दी गई तो वहीं मनरेगा के तहत लगभग 30 लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड दिया गया प्रधानमंत्री आवास का सुकृति पत्र 5 लोगों को दी गई एवं अच्छे कार्य करने वाले जेएसएलपीएस से जुड़े 5 के डर को भी सुकृति सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह बीपीओ राजेश कुमार पासवान पंचायत सेवक चितरंजन शर्मा महेश मिस्त्री मिथिलेश सिंह उज्जवल सिंह सुरेंद्र सिन्हा रोजगार सेवक एक नारायण रोहित कुमार स्वर्णलता र्उशिला सुनील कुमार जेएसएलपीएस से बीपीएम अभिषेक कुमार एफटीसी अनिल कुमार एल एच सी आर पी ममता कुमारी सिसी अरुण कुमार महिला मंडल के अध्यक्ष प्रतिमा देवी उषा देवी पुष्पा देवी नीलम देवी मुखिया प्रत्याशी चंदा देवी गीता देवी साथ ही साथ यदुनंदन पांडेय इन्दो साव कैलाश व अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)