लोयाबाद:रत्नेश का मेहनत लाया रंग पुटकी मे जीवन मेडिकल सर्विस के आड़ मे भक्ति सिंह अवैध रूप से चला रहे थे क्लिनिक पर पड़ा छापा


पुटकी मे जीवन मेडिकल सर्विस के आड़ मे भक्ति सिंह बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध ढंग से करीब 10 साल से चला रहे थे क्लिनिक कराए भक्ति सिंह पर एफआईआर । निवेदन पूर्वक कहना है कि पुटकी मे जीवन मेडिकल सर्विस के आड़ मे भक्ति सिंह अवैध रूप से चला रहे थे क्लिनिक और सरकार को 10 साल से कर रहे थे गुमराह जब इनके क्लिनिक पर जाँच अधिकारी पडा छापा तो बचने के लिए भक्ति सिंह तरह तरह का बहाना ढूंढना शुरू कर दिए और जब जाँच अधिकारी ने पूछा की बिना रजिस्ट्रेशन का क्लिनिक कैसे चल रहा है तो भक्ति सिंह ने बोला की यह क्लिनिक नही है मेडिकल है अगर जब यह मेडिकल है तो इनका क्लिनिक नही था तो उसमे तिन बेड और आक्सीजन और ऑपरेश थियेटर कैसे बन गया और इनके क्लिनिक मे दो महिला भी भरती पाई गई जब यह मेडिकल है तो भक्ति सिंह मरीजों को कैसे करते है भरती और बिना MBBS के टाइटल लिए बगैर बिना डाक्टर का पढाई किए बगैर कैसे भरती मरीजों का करते है इलाज, और भक्ति सिंह सरकार के साथ भी कितने सालो धोखा घडी करते आ रहे है और 10 सालो से टैक्स का जो घोटाला कर रहे है जो की 10 सालो का टैक्स जोड़ कर भक्ति सिंह से वसूला जाए और सरकार के साथ धोखा घड़ी करने वाले भक्ति सिंह पर एफआईआर करवाने का कष्ट करेंगे और 10 सालो मे यह अवैध ढंग से जितने भी गैर तरीका मे कमाई की जो की भक्ति सिंह का संमपती की भी जाँच कराने का कष्ट करेंगे और समय रहते इन पर कायवाई नही किया गया तो यह पैसे के बल पर हरेक जाँच को मैनेज करना इनके लिए बहुत ही आमबात है क्योकी यह पैसे से सारे जाँच को मैनेज कर लेते है अपने स्तर भक्ति सिंह पर अवश्यक कार्यवाई करने का कष्ट करेंगे ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके ।

Related posts