नन्हे खान हत्याकांड में बंटी,शूटर नदीम समेत तीन गिरफ्तार,कट्टा पिस्टल,और 8 जिंदा कारतूस जब्त



धनबाद। धनबाद कोयलांचल में बहुचर्चित गैंग्स ऑफ वासेपुर के करीबी जमीन व्यवसायी नन्हे खान हत्याकांड मामले में धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या की जिम्मेवारी लेने वाले गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई बंटी खान, नादो उर्फ नदीम एवं इरफान उर्फ टुन्ना को गिरफ्तार किया है ।इन तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से हुई है। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल एक कट्ठा और 8 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। मास्टरमाइंड एवं मुख्य आरोपी प्रिंस खान अब भी पुलिस के पकड़ से दूर हैं। हालांकि धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रिंस खान को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। गौरतलब है कि गैंगस्टर फहीम खान के करीबी नन्हे खान उर्फ महताब आलम की हत्या गत 24 नवंबर को वासेपुर नया बाजार के निकट गोली मारकर कर दी गई थी। हत्या के बाद प्रिंस खान जो कि फहीम खान का भांजा है और खुद को सबसे बड़ा गैंगस्टर घोषित कर छोटे सरकार एवं बड़े सरकार के नाम से कुख्यात करने के लिए प्रयासरत है। उसने वीडियो वायरल कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी और गैंगस्टर के कई अन्य करीबियों को भी जल्द औकात दिखाने की धमकी दी थी।एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच के लिए एएसपी मनोज स्वर्गीयार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था जिस पर कार्य करते हुए पुलिस ने यह सफलता प्राप्त की है । पकड़े गए अपराधियों में नाडो उर्फ नदीम शूटर है, इन तीनों अपराधियों का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है और धनबाद समेत कई अन्य थानों में भी इनके खिलाफ कई मामले दर्ज है। छापामारी दल में एएसपी मनोज स्वर्गीयार,बैंक मोड़ थानेदार डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, एसआई संतोष कुमार वन ,प्रभात रंजन पांडे,दशरथ साहू, रमन कुमार विश्वकर्मा, उपेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सुमन, अलम चांद महतो,अजय यादव, दिनेश कुमार पांडे, आरक्षी निर्मल कांत, उत्तम कुमार ,योगेंद्र ठाकुर ,अनिल कुमार शामिल थे।

Related posts