दामोदरपुर बाबा विश्वनाथ मंदिर में हरि कीर्तन का चार दिवसीय विशाल एवं आकर्षक आयोजन



धनबाद : बुधवार ,दामोदरपुर बाबा विश्वनाथ मंदिर में 20 वर्षों से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय हरि कीर्तन के शानदार आयोजन में हजारों भक्तजन सपरिवार शामिल होकर हरीप्रभु के मन मोह लेने वाली कर्णप्रिय गीतों, प्रवचनो और नृत्य की प्रस्तुति का सपरिवार आनंद लिया.समिति के अध्यक्ष साधु मंडल ने बताया कि करीब 20 वर्षों से हमारी कमेटी हृदय और तन मन धन से हरि कीर्तन का विशाल आयोजन करते आ रही है.इस वर्ष भी जामताड़ा का रंगदल टीम ने अपने आकर्षक नृत्य एवं हरिप्रभु गीतों की प्रस्तुति से भक्तजनों का ह्रदय जीता है और कोलकाता 24 परगना की हरि प्रवचन के लिए लोकप्रिय झूमा दास ने अपने आकर्षक हरि प्रवचन से भक्तजनों का मन मोहा जिससे भक्तजन प्रभु के चरणों में लीन होकर झूमे. अन्य कलाकारों ने भी अपने वाद्य यंत्रों से आयोजन को आकर्षक एवं शानदार बनाया. गुरुवार 2:00 बजे अपराहन चार दिवसीय हरि कीर्तन का समापन होगा.हरि कीर्तन कार्यक्रम को सफल बनाने में साधु मंडल अध्यक्ष मंबोध मंडल सचिव,कोषाध्यक्ष सनातन मंडल,कार्यकारणी राजकुमार मंडल, काजल नाग ,उत्तम मोदक, कंचन मंडल, श्रीकांत मंडल,अर्जुन महतो सहित अन्य कमेटी के लोग सक्रिय थे चार दिवसीय हरी कीर्तन में हजारो की संख्या में ग्रामवासी सपरिवार मौजूद थे.

Related posts