उपायुक्त नैंसी सहाय ने बुधवार को पोषण अभियान योजनान्तर्गत पोषण पखवाड़ा के दौरान 21 मार्च से 04 अप्रैल तक चलनेवाले पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया| माकै पर उपायुक्त ने बताया कि यह रथ का मुख्य उद्देश्य लोगों में पोषण के प्रति जागरूकता फैलाना है, जिससे हमारे क्षेत्र से कुपोषण को दूर किया जा सके। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने बताया कि कार्यालय परिसर से पोषण रथ को रवाना किया जा रहा है,जो सभी प्रखंडों में 04 अप्रैल तक घूम-घूमकर लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य करेगा| जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के निदेशानुसार पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मौके पर उपायुक्त ने ऋत्विक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद द्वारा सीएसआर के माध्यम से दवा,डॉक्टर सहायता के साथ चिकित्सा सेवाओं के लिए एक एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।डीसी ने बताया कि यह एंबुलेंस लोगों के जीवन को बचाने के मकसद के साथ आपात स्थिति के मामले में चिकित्सा सुविधाओं, दवाओं और एम्बुलेंस सेवाओं से युक्त चिकित्सा व्यवस्था सुलभ कराएगी|
इस अवसर पर उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो व अन्य उपस्थित थे|