सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के विशेष सचिव के निर्देशानुसार जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय के लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य कर्मियों को ई-ऑफिस का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 6 अप्रैल 2022 को न्यू टाउन हॉल में सुबह 11:00 बजे से निर्धारित है।
इसमें जिला नजारत, सामान्य, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, जन शिकायत, भू अर्जन, राजस्व, स्थापना, व्यवस्था, जिला अभिलेखागार, कल्याण, नीलाम पत्र, निर्वाचन, वेतन निर्धारण, विधि, गोपनीय, पंचायत, अनुमंडल कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता, डीआरडीए, विकास, सांख्यिकी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, उद्योग केंद्र, परिवहन, मत्स्य, गव्य, कृषि, पशुपालन, जनसंपर्क, समाज कल्याण, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय एवं सभी अंचल अधिकारी कार्यालय के लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटर को ई-ऑफिस का प्रशिक्षण जैप-आईटी, रांची द्वारा दिया जाएगा।

