पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा का आयोजन,धार्मिक अनुष्ठान से वातावरण शुद्ध होता है :जानकी प्रसाद यादव




बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के चैती दुर्गा पूजा समिति सलैया के द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन शनिवार को किया गया । 551 महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर पूरे ग्राम का भ्रमण किया तथा उत्तरवाहिनी नदी से जल लेकर मंदिर में कलश स्थापित कर नवरात्र शुरू किया गया जो नौ दिन तक चलेगा । कलश यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ,प्रमुख राम लखन मेहता, जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी, मुखिया गोपाल प्रसाद ,अपराजिता चौधरी, मणिलाल चौधरी ,पूजा के मुख्य संरक्षक रामसेवक प्रसाद,सूरज देव प्रसाद, सीताराम प्रसाद, वार्ड सदस्य संजय यादव ,धीरज गुप्ता ,सत्यम भारती, विनोद प्रसाद,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल,भाजपा नेता रीतलाल प्रसाद,अध्यक्ष विकास कुमार ,कोषाध्यक्ष विनोद मंडल, नारायण प्रसाद,अरुण मंडल समेत सैकड़ों श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हूए ।मौके पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान करने से वातावरण शुद्ध होता है और लोगों में सात्विक विचार आता है ।ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा पापियों के नाश को, धर्म के प्रकाश को सलैया ग्राम से राम जी की सेना चली ,श्री राम जी की सेना चली। हम सबों को पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के जीवन से सीख लेनी चाहिए। जिस प्रकार उन्होंने सच्चाई के मार्ग पर चलकर जीवन व्यतीत किया उसी प्रकार से हम सबों को सच्चाई और सादगी के साथ जीवन जीना चाहिए। मर्यादित व्यवहार ही मनुष्य के सर्वोत्तम लक्षण हैं ।उनकी कृपा सब पर बनी रहे और सभी सुखी और खुशहाल रहे। पूरा ग्राम भक्ति गीतों से भक्तिमय हो गया ।

Related posts