झरिया के बस्ता कोला में दबंग पंकज पासवान और सुनील पासवान ने गोविंद पासवान के साथ रंगदारी व वर्चस्व को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है जहां इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल गोविंद पासवान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है गोविंद पासवान ने बताया कि पंकज पासवान और उसका भाई सुनील पासवान उसे अक्सर परेशान करते हैं आज सुबह जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो घात लगाए पंकज पासवान और सुनील पासवान ने उन पर हमला बोल दिया जिससे गोविंद पासवान के हाथ पैर व पेट में चोट आई है गोविंद पासवान ने बताया कि धारदार हथियार से उन पर वार किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गोविंद पासवान को थाने ले गए जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद एस एन एम एम सी एच भेजा गया है जहां उनका इलाज जारी है
स्थानीय लोगों ने बताया कि पंकज पासवान यहां दबंगई करते हैं इनका आए दिन किसी से ना किसी से झगड़ा होते रहता है विगत कुछ दिन पहले ही एक महिला पानी भरने के लिए आई थी उसके साथ इन्होंने मारपीट की और उसके बेटे को बुरी तरह से रोड से मारा था इस मामले पर भी पंकज पासवान के विरुद्ध झरिया थाना में एफ आई आर दर्ज है अब देखने बात यह है कि झरिया प्रशासन दबंग पंकज पासवान और सुनील पासवान पर कब तक करवाई कर पाएगी फिलहाल झगड़ा के बाद से ही पंकज और सुनील फरार बताए जा रहे हैं ।