कतरास थाना -रामनवमी पर्व के मौके पर रविवार को कतरास थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान क्षेत्र में शान्ति और भाईचारे के साथ पर्व को मनाने पर चर्चा की गयी। इस दौरान क्षेत्र के प्रतिनिधियों, समाजिक बुद्धिजीवियों ने भाईचारगी का संदेश देते हुए क्षेत्र में व्याप्त उपद्रवियों पर प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की। बैठक को* *सम्बोधित करते हुए प्रभारी ने पर्व के मौके पर सबों को शुभकामना देते हुए शांति एवं भाईचारा का संदेश दिया। वही शांति समिति के सदस्य प्रिंस शर्मा की पत्नी की मृत्यु पर 2 मिनट का मौन धारण किया गया, प्रभारी रणधीर सिंह ने कहा कि रामनवमी पर्व में क्षेत्र में शान्ति बनाये रखें। कोई उपद्रव करते है तो हमें बतायें, तुरन्त उस पर कारवाई होगी। और यह भी कहा कि हमारी नजर हुड़दंग पर रहेगी और यह भी कहा की पानी बिजली की व्यवस्था हमारे तरफ से किया जाएगा और यह भी कहा की सरकार का गाइडलाइन अनुसार काम किया जाएगा बैठक के मौके पर बाघमारा प्रमुख मीनाक्षी रानी कमला कुमारी ,ूर्व पार्षद हरिप्रसाद अग्रवाल, महेश पासवान, गुड़िया,मुखिया सीताराम भूईया, उदय वर्मा, चुन्ना यादव, कमलेश सिंह, फिरोज रजा, मंजर आलम, अशोक लाल, श्यामा गुप्ता, विष्णु चौरसिया, रामबाचन पासवान, मुन्ना सिद्धिकी,छोटू पासवान, कमला कुमारी, आदि के अलावे कतरास थाना के, अगनू भगत,मुनेश तिवारी,, जीतेन्द्र कुमार, फोटो पासवान, मुकेश साव राजेश स्वर्णकार, चिन्नू यादव दिलीप उरांव, अखाडा कमेटी के सदस्य मौजूद थे*

