रोड चौड़ीकरण में पिपरा में एक साल से कार्य बंद हैं




फोटो : दिल्ली में सांसद से मिला जिला महामंत्री सुनील साहू और प्रखण्ड अध्यक्ष
एन एच आई द्वारा सिक्स लाइन रोड चौड़ीकरण में ग्राम पीपरा में अधूरा पुल का निर्माण कर मार्ग अवरुद्ध कर पिछले एक साल से काम बंद है ।
चौपारण में फ्लाईओवर का निर्माण पिछले 6 माह से बंद है चौपारणवासी एवं राहगीर धूल फांकने को मजबूर है । जून से वारिश आरंभ होगा , चौपारण में घरों में पानी भर जाता हैं । चौपारण के दोनों तरफ अभी तक नाली का निर्माण नही किया गया , साथ ही
सुरक्षा एवं गुणवत्ता में पूरी तरह से राजकेशरी कम्पनी फेल है । राजकेशरी की मनमानी से हो रहा हैं जानमाल के नुकसान से सांसद जयंत सिन्हा को आवेदन देकर अवगत कराया तथा कार्रवाई की मांग किया । जिसपर सांसद महोदय ने राष्ट्रीय राज्यमार्ग के अधिकारियों से बात कर तुरंत अच्छे परिणाम देने को कहा गया हैं साथ ही राष्ट्रीय राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को निर्माण कार्य मे हो रहे विलम्ब एवं राजकेशरी की लापरवाही से अवगत भी कराया जाएगा ।

Related posts