Dhanbad:श्रम विभाग ने कराया तीन श्रमिको का 27 हजार बकाया मजदूरी का भुगतान



श्रम विभाग ने आज तीन श्रमिकों का बकाया ₹27000 का मजदूरी भुगतान चेक के माध्यम से कराया।

श्रम अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि रमेश मालाकार, छवि लाल रजवार तथा बबलू कुमार बाउरी ने डाक्टर विधुत गुहा का भेलाटंड, शक्ति नगर में निर्माणधीन नर्सिंग होम में काम किया था।

इस दौरान तीनों श्रमिकों को 27 हजार रुपए मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया।

इसके बाद तीनों श्रमिकों ने 4 जनवरी 2022 को श्रम अधीक्षक से मजदूरी भुगतान नहीं करने की शिकायत की।

श्रम अधीक्षक ने डॉ गुहा को मजदूरी भुगतान अधिनियम 1936 के तहत नोटिस जारी किया। जिसके तहत आज अंतिम सुनवाई हुई और दोनों पक्ष ने आपसी समझौता करके मामले का निष्पादन किया।

फलस्वरूप डॉक्टर विद्युत गुहा ने तीनों श्रमिकों का बकाया 9-9 हजार रुपए का भुगतान चेक के माध्यम से आज कर दिया।

Related posts