Dhanbad:पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला स्काउट डेन धनबाद के प्रांगण में तृतीय जिला रैली का तिसरा दिन विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया

पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला स्काउट डेन धनबाद के प्रांगण में तृतीय जिला रैली का तिसरा दिन विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है । प्रातः सबसे पहले सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया , जिसमें सभी धर्मों का पाठ किया गया ।
उसके उपरांत फूड-प्लजा का उदघाटन आदरणीय श्रीमती पूजा बंसल जी , अध्यक्षा इ सी आर डब्लू डब्लू ओ एवं उपाध्यक्षा भारत स्काउट एंव गाइड के द्वारा किया गया ।

फ़ूड प्लाजा मे भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तो के खाद सामग्री तैयार कर बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया । सभी अतिथियों ने जम कर जायकेदार भोजन का लुत्फ़ उठाया ।
उसके बाद फैन्सि ड्रेस एवं कैम्पक्राफ्ट प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। जिसमे सभी ग्रुप के स्काउट्स एंड गाइड्स के द्वारा कैम्प में इस्तेमाल किए जाने वाले गडजेट्स बनाए गए।
इस रैली में जिला संध धनबद के महाराणा प्रताप ओपन ग्रुप, इंद्रा गांधी गाइड ग्रुप, प्रियदर्शिनी सम्राट अशोक ग्रुप,वीर शिवाजी ओपन ग्रुप पाथरडीह, मदर टेरेसा ग्रुप पाथरडीह, नेताजी ग्रुप गोमो,निवेदिता ग्रुप गोमो, ने भाग लिया।
इस जिला रैली का ग्रैंड कैम्प फायर आज दिनांक 07.04.22 को संध्या सात बजे से होगा । जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मंडल रेल प्रबंधक महोदय सह अध्यक्ष भारत स्काउट्स एंड गाइड्स होंगे। इनके गरिमामयी उपस्थिति से स्काउट्स एंड गाइड्स में ऊर्जा भर आईं।आज के इस ग्रैंड कैम्पफायर में सभी ग्रुप के द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई ।अंत मे अध्यक्ष भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सह धनबाद मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने स्काउट्स एंड गाइड्स को आशीष वचन देकर आगे शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।
तृतीय जिला रैली का समापन समारोह कल दिनांक 08.4.22 को होगा। उसके बाद इस जिला रैली में आए हुए सभी ग्रुप अपने अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करेंगे।
विजय प्रतियोगियों को पुरस्कृत के साथ साथ प्रस्सति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही हमारे मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दिया गया।

Related posts