अष्टमी को लेकर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, भक्तों ने रखा उपवास।

बरकट्ठा:-चैत्र नवरात्र के अष्टमी पूजा के लिए चिलचिलाती धूप में भी बड़ी संख्या में दुर्गा मंडपों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। माता दुर्गा के भक्तों ने अष्टमी उपवास रखकर माता भवानी की पूजा अर्चना की। प्रखंड के बंडासिंगा, शिलाडीह, बुचाई रामपुर, सलैया में माता दुर्गा प्रतिमा की पूजा हो रही है। मंडप परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। माता रानी के मधुर और कर्णप्रिय भक्ति गीत से लोग अविभूत हो रहे हैं। पूजा समिति ने भी भक्तों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तरह के इंतजाम किया है। विधि व्यवस्था को समिति के सदस्यों ने संभाल रखा है। इधर दुर्गा पूजा और महारामनवमी को लेकर विधि व्यवस्था और शांति से पूजा त्योहार मनाने के लिए प्रशासन चुस्त ही। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। विभिन्न अखाड़े और पूजा कमिटी ने रामनवमी जुलूस की तैयारी कर रखी है।

Related posts