प्रशासन रामनवमी अखाड़े, समिति के साथ किया बैठक असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर, होगी कारवाई

फोटो: प्रशासन द्वारा समितियों के साथ बैठक करते हुए

चौपारण में श्री चैत रामनवमी पूजा को शांति, सौहार्द त्यौहार को मनाने को लेकर प्रशासन अलर्ट हैं ।चौपारण थाना परिसर में सर्किल इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, थाना प्रभारी स्वपन महतो ने रामनवमी अखाड़े, समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक किया। इंस्पेक्टर ने कहा कि लाइसेंसी अखाड़े और समिति जुलूस और कार्यक्रम की सावधानी से निगरानी रखेगें। असामाजिक तत्वों की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाए। सरकार के निर्देश और प्रशासन को गाइडलाइंस का पालन करेंगे। कहा श्री राम के आदर्श पर चले और परिवार,समाज के विकास में सहयोग करे। कहा रामनवमी पर्व में ऐसा कोई काम नही करे जिससे परिवार-रिश्तेदार से दूर रहना पड़े। थाना प्रभारी स्वपन महतो ने कहा अनुमंडल से अनुमोदन के बाद जमा की गई सभी लाइसेंस मिलेगा। कहा प्रशासन के पास सभी लाइसेंस धारी का रिपोर्ट है। सावधानी से पर्व मनाए और शांति,सौहार्द बनाने में प्रशासन को सहयोग करें। कहा कि अखाड़े, समितियों तथा सार्वजनिक कार्यक्रम की जानकारी प्रशासन को दे। सभी जगह दंडाधिकारी और पुलिस जवान के साथ विशेष पुलिस दल की टीम निगरानी रखेगें। असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए दर्जन भर जगहों पर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी लगाया जा रहा है और प्रशासन मोबाईल डिवाइज से जोड़ कर सीधे असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी। कहा असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही हैं ।

Related posts