धनबाद :एसडीएम ने कोयला लोड तीन ट्रक को किया जब्त

झरिया कोयला चोरी रोकने को लेकर धनबाद के एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने पाथरडीह सहित कई जगहों पर छापेमारी की। साथ ही झरिया सीओ परमेश कुशवाहा, पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार दल बल के साथ उपस्थित थे।एसडीएम ने देर रात भाटडीह से कोयला लोड तीन ट्रकों को जब्त किया। पाथरडीह पुलिस छानबीन कर रही है।

Related posts