दुमका से रोहित पांडेय की रिपोर्ट
देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर बने रोपवे का तार टूट (ropeway broken)जाने से रोपवे का एक केबिन गिर गया है जिसमे एक की मौत की खबर आ रही है जबकि चार लोगो के घायल होने की भी खबर है। लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. घायलों को सदर अस्पताल लाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और लोगो को बहार निकालने का काम जारी है जानकरी के मुताबिक रोप-वे के 18 केबिन है जिसमे 54 लोग सवार बताये जा रहे हैं. लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण रेस्कयू करने में मुश्किल आ रही है।गौरतलब है की देवघर का त्रिकुट पहाड़ झारखंड का एक तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थल माना जाता है। रोप-वे के जरिये चढ़ाई करते वक्त पहाड़ी पर घने जंगल में प्रसिद्ध त्रिकुटाचल महादेव मंदिर और ऋषि दयानंद की आश्रम मिलता है. यह एक ट्रायकिट हिल्स है. जिसमें तीन चोटियां हैं और सबसे उंची चोटी समुद्र तल से 2470 फीट की ऊंचाई तक जाती है. और जमीन से लगभग 1500 फीट की उंचाई पर लोग ट्रेकिंग का आनंद लेते हैं.*

