रांची प्रेस क्लब में दिनांक 12.04.2022 मंगलवार को कंपनी के एमडी शशांक गोयल, वीपी सेल्स राकेश सिंह, नेशनल सेल्स हेड अनुराग सक्सेना तथा ब्रांच मैनेजर अशोक कुमार के द्वारा किया गया इस कथित प्रोडक्ट लॉन्चिंग में कंपनी ने अपने सारे उत्पाद की विस्तृत जानकारी दी तथा कंपनी के एमडी शशांक गोयल ने अपने नए प्रोडक्ट चीनी मिट्टी के स्विच तथा सॉकेट, मेटल बॉक्स तथा बहुत सस्ते दामों में बल्ब होल्डर की लॉन्चिंग करते हुए इसकी विशेषता बतलाई तथा यह भी कहा कि कंपनी के सभी उत्पाद सस्ते एवं उत्तम क्वालिटी के हैं, कंपनी के एमडी ने यह कहा कि इसकी उपलब्धता पूरे झारखंड में विस्तृत पैमाने पर की जाएगी इससे झारखंड वासियों को अच्छे प्रोडक्ट तथा अच्छे व्यापार का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में झारखंड के सुपरस्टॉक जय मां भद्रकाली प्राइवेट लिमिटेड, रातू, रांची, द्वारा महेंद्र चौधरी , अंकित अग्रवाल ने सभी लोगों का स्वागत एवं सत्कार किया गया तथा पूरे झारखंड वासियों से सहयोग की अपील की।

