फोटो ,पूर्व विधायक ने कि उद्घाटन ।
चौपारण बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने बसरिया में एबीबीआई मिनी ब्रांच का शुभारंभ किया। संचालन पिन्टू सोनी ने अतिथियो को बुके देकर स्वागत किया। पूर्व विधायक ने कहा की ग्रमीण स्तर पर बैंक खुलने से लोगों को राशि जमा करने व निकालने में सुविधा होगा। मिनी ब्रांच खुलने से मूल बैंकों में लगने वाले भीड़ से निजात मिलेगा। इस दौरान एबीबीआई सिंघरावां ब्रांच मैनेजर आर के सिंह ने मिनी ब्रांच में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। मिनी ब्रांच जिला कॉर्डिनेटर बिनोद यादव ने कहा कि ग्राहकों के संख्या को देखते हुए बसरिया में मिनी ब्रांच खोला गया। मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, जिला परिषद सदस्य रामस्वरूप पासवान, स्थानीय मुखिया नरेश पासवान, पडरिया मुखिया पप्पू रजक, बेलाही मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रंजन सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती कौशल, भाजपा नेता मुकेश सिंह, कपिलदेव यादव, मधु यादव, सुधीर कौशल, मनोज यादव, आदित्य चौरसिया, मुकेश केशरी, मनोज पासवान, शंकर रवानी संजय यादव, सुरेंद्र यादव, मुन्ना केशरी, विजय साव, देवेंद्र राणा, चन्दर राणा, लखन प्रजापति, प्रदीप केशरी, राजेंद ठाकुर, बिहारी पासवान, गणेश सोनी, रामधनी दाँगी, गोलू दाँगी, मदन केशरी, दामोदर केशरी, सहित अन्य