बरकट्ठा :- प्रखंड अंतर्गत कोनहरा खुर्द पंचायत के घंघरी मे श्री श्री 108श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रामचरित मानस पाठत्मक महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा, गाजे-बाजे व ढोल के साथ हुई। कलश यात्रा में 151 कन्याओं एवं महिलाओं ने माथे पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया । कलश यात्रा की शुरुआत यज्ञचार्ज पंडित त्रिभुवन पाण्डेय व सच्चिदानंद पाण्डेय ने की।मौके पर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, मुखिया रघुनाथ सिंह,पंसस बिरेंद्र कुमार शर्मा, सांसद प्रतिनिधि केदार साव, उत्तरी जिप सदस्य कुमकुम देवी, दक्षिणी जिप सदस्य मीना देवी ,पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि कलीम खान,मुखिया प्रतिनिधि भीम प्रसाद,रामेश्वर प्रसाद,सुमन प्रसाद, वार्ड सदस्य मनोज सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया ।कलश यात्रा घंघरी यज्ञ स्थल से शुरू होकर झुरझुरी के उतरवाहिनी नदी के तट पर पहुंची जहां यज्ञाचार्य पंडित त्रिभुवन पाण्डेय ने अपने सहयोगी आचार्य के साथ वैदिक मांगोच्चारण से गंगा की पूजा अर्चना कर मुख्य पुजारी अर्जुन प्रसाद और उनकी पत्नी से जल उठवाया। कलश यात्रा में जल भरकर सभी कलश यात्री यज्ञ मंडप मे अपने-अपने कलश स्थापित किया ।यज्ञ 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा ।यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ अध्यक्ष-राजकुमारप्रसाद,सचिव-पोखराज प्रसाद, कोषाध्यक्ष-महेंद्र यादव, सिकंदर प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, हेमलाल यादव, छोटी सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए थे। थे।
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाचक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |
चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |