सौहार्दपूर्ण वातावरण में हज़ारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस संपन्न




हज़ारीबाग की ख्यातीपुर्ण और ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस-2022 को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांति और अमन के साथ संपन्न कराने के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हज़ारीबाग के सभी अखाड़ा धारी, क्लबों के सदस्यों, आम- आवाम, रामभक्त, सद्भावना से जुड़े लोग, समाजसेवी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रामनवमी महासमिति के लोग, विभिन्न सामाजिक संगठन और प्रेस- मीडिया के लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी ।

Related posts