ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करने वाले हज़ारीबाग प्रखण्ड अंतर्गत दारू हरली ग्राम के रहने वाले रहीम राजा के विरूद्ध ब्राह्मण समाज गोलबंद हुवा । दारू थाना में आवेदन देने के बाद लड़के की गिरफ्तारी का माँग अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के द्वारा उठाया गया है । अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल कुमार पाण्डेय ने तुरंत दारू क्षेत्र DSP से बात चीत कर सारा मामला समझाया तथा साक्ष्य को व्हाट्सएप्प के माध्यम से DSP अनुज उरांव को भेजे DSP के द्वरा अविलम्ब कार्यवाई करने का आस्वासन दिया गया है ।ब्राह्मण समाज ने माँग करते हुवे कहा है कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी तुरंत नही होता है तो अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के साथ साथ झारखण्ड प्रदेश के सभी ब्राह्मण के संग़ठन व हिन्दू वादी संगठन मिल कर आंदोलन करने को बाध्य होगी । क्यों कि ये कुठाराघात हिन्दू समाज के सिर मौर्य ब्राह्मण समाज के ऊपर किया गया है ,जिस पर हिन्दू समाज अपना विश्वास और आस्था रखता है ।मौके पर अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के युवा जिला अध्यक्ष विकाश पाण्डेय , जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ पुरषोत्तम पाण्डेय ,प्रखण्ड उपाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ,प्रखण्ड प्रभारी (युवा प्रकोष्ठ ) कैलाश पाण्डेय ,प्रखण्ड कोषाध्यक्ष भक्त पुरण पाण्डेय , प्रखण्ड अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ ) प्रखण्ड उपाध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ ) गोविंद पाण्डेय , रंजीत पाण्डेय , संजय गोस्वामी , ज्योतिष गिरी , सीताराम पाण्डेय , आदि मौजूद रहे ।*

