धनबाद जिला झरिया विधानसभा अंतर्गत डिगावाडीह सीएफआरआई स्थित आधुनिक भारत का निर्माता भारतीय संविधान रचेता भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जयंती पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके जीवन के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब का विचार उनके मूर्तियों में नहीं है बाबा साहेब का विचार किताबों में हैं वे हमेशा लोगों को कहते थे शिक्षित बनो संगठित रहो एवं संघर्ष करो शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा उन्होंने हमेशा अपने लोगों से जात धर्म को समाप्त करने की प्रेरणा देते थे परंतु वर्तमान में उनकी तस्वीर को लेकर लोग आज जात धर्म एवं भाषा के राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं यदि आज वह जीवित रहते तो यह देख कर उन्हें काफी दुखी होते माल्यार्पण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मगही भोजपुरी मैथिली संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक मदन राम, प्रवक्ता जितेंद्र पासवान, मनन यादव, आदित्य नारायण, दिनेश खरवार, राजू हरी, विजय गुप्ता, विवेक गुप्ता, डब्लू अंसारी, केएम दास, रोहित शर्मा, शाहबाज अंसारी, आरिफ अंसारी, वसीम अंसारी, सोमनाथ चटर्जी, डीसी खान

