नाला (जामताड़ा);- नेहरू युवा केन्द्र जामताड़ा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नाला प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपराजिता यादव के द्वारा वृंदाबानी में जल संरक्षण कार्यक्रम चलाया गया इस दौरान उन्होंने युवाओं के साथ मिलकर जल के महत्व को बताते हुए लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया ,उन्होंने लोगो को चेतावनी देते हुए कहा कि पृथ्वी का 70% भाग जल से घिरा हुआ है लेकिन वास्तव में सिर्फ 0.03% जल ही पीने योग्य है ,और यदि यही सिलसिला जारी रहा तो कुछ वर्षो में ये कुछ पीने योग्य पानी के अंश भी खत्म हो जाएगा और चारो ओर महामारी का स्थिति बन सकती है ।इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा जल संरक्षण करना चाहिए।बताते चलें कि जल से ही पूरा जीव जगत टीका हुआ है।मौके पर जल ही जीवन है सहित तमाम आकर्षक नारा लगाया गया।मौके पर संजीता मरांडी,बबली यादव,राजकिशोर यादव सहित तमाम यूथ क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

