बांग्ला नव वर्ष पोईला बोईशाक के मौके पर जरूरतमंद को कराया गया कई तरह का स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन



*स्वर्गीय मशहूर चिकित्सक डॉ सीसी हाजरा के परिवार ने दिए सेवा – केयर एंड सर्व फाउंडेशन*

*शिकागो अमेरिका से गरीब,असहाय और जरूरतमंद का सेवा में बढ़ चढ़कर ले रहे हैं, हिस्सा – संस्था*

*केयर एंड सर्व फाउंडेशन और ऑल इंडिया रोटी बैंक ट्रस्ट संयुक्त रुप से किए कार्यक्रम।*

धनबाद,समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन और ऑल इंडिया रोटी बैंक ट्रस्ट के साथ संयुक्त रूप से प्रतिदिन की तरह आज बांग्ला नववर्ष पोईला बोईशाक नव वर्ष 1429 के शुभ मौके पर धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने जरूरतमंद को भोजन कराया गया, आज का कार्यक्रम में सबसे पहले ऑल इंडिया रोटी बैंक ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय किशोर कांत तिवारी चित्र पर माल्यार्पण कर दोनों संस्था के उपस्थित सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की,जिसमें 165 से अधिक जरूरतमंद को सेवा दिया गया, जिसमें चावल,पूरी,दाल, सब्जी,चटनी, पापड़, जलेबी, बुंदिया,आइसक्रीम और रसगुल्ला,वितरण किया गया,आज का भोजन से जरूरतमंदों में विशेष खुशी और उत्साह देखा गया,आज का भोजन नीलेदु शेखर घोष, शिकागो,अमेरिका,से जन्मदिन पर, केयर एंड सर्व फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर राकेश कुमार सिंह अपने पुत्र नीलेश के जन्म दिन पर,स्वर्गीय कृष्ण चौधरी के परिवार के तरफ से पुण्यतिथि पर भोेजन,संस्था के फाउंडर मेंबर ईमेल्ले बासु के तरफ से मिठाई और केयर एंड सर्व फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर रोबिन चटर्जी के पिता श्री बद्री प्रसाद चटर्जी द्वारा आइस क्रीम और ऑल इंडिया रोटी बैंक ट्रस्ट की ओर से डोनेट किया गया, इस मौके पर सभी दान दाताओं ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन कराएं।आज का इस कार्यक्रम में संस्था के राजेश कुमार सिंह सचिव,राबिन चटर्जी,नीलकमल खवास,दीपांकर बनर्जी,अभय कुमार,बिभूति प्रसाद सिंह,संजय सजावट,दिलीप कुमार चौधरी, रिपु दामन,अरबिंदो बनर्जी,संजय कुमार,संजय सिंह,समीर सरकार,राजीव कुमार शर्मा, अमित कुमार, अजय कुमार चौधरी,राजू साओ,गौरी शंकर पांडे मिथिलेश कुमार सिंह, अभय कुमार और सतीश कुमार सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Related posts