धनबाद:ड्राइवर के सूझबूझ से बड़ा घटना होते होते टला



धनबाद हावड़ा मोटर बरमसिया रोड जोकि काफी व्यस्त रोड के लिए मशहूर है जिसमें आज शाम को एक बिचाली से लदा हुआ पिकअप वैन मे आग लग गई लोगों का कहना है कि मनाइटांड़ बैंक ऑफ इंडिया के समीप ही आग लगी थी मगर ड्राइवर को तब तक पता नहीं था मनाइटांड़ मार्केट आते-आते जब आग काफी धधकने लगा तो लोगों के द्वारा हो हल्ला करने पर ड्राइवर को पता चला ड्राइवर ने बहुत ही सूझबूझ और हिम्मत का परिचय देते हुए गाड़ी को सीधा गजुवाटाड. जहां पर एक फ्लैट बन रही है और वह जगह खाली थी वहीं पर नाला में पिकअप वैन को घुसा दिया इस पूरा घटनाक्रम में जो देखने को मिला वह था एक भगवान का कृपा क्योंकि जिस रोड पर अन्य दिन काफी जाम रहती थी वह रोड आज खाली मिला और आसपास के लोगों ने काफी मदद करके आग पर काबू पाया और गाड़ी को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ गजुवाटाड की महिला श्वेता रावत के द्वारा फायर ब्रिगेड को भी फोन कर दिया गया था मगर जब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था उसके आधा घंटा बाद फायर ब्रिगेड वाले पहुंचे फिर फायर ब्रिगेड के द्वारा रोड और आसपास में जो भी चाली में आग लगा हुआ था उस पर पानी देकर आग बुझाने का काम किया

Related posts