बरकट्ठा:- बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत से मुखिया पद के लिए समाजसेवी सह भाजपा नेता जागेश्वर महतो 22अपैल 2022 को नामांकन प्रपत्र भरेंगे। जागेश्वर महतो ने अपने पंचायत वासियों से ज्यादा से ज्यादा नॉमिनेशन में भाग लेने की अपील की है। वही समाजसेवी जागेश्वर महतो ने बताया कि जिस तरह से मैं जनता के बीच हर सुख दुःख में साथ रहा हूॅ और जनता के हर कार्य को अपना समझकर कार्य किया हूॅ उससे पूरी उम्मीद है की जनता जनार्दन अपना बहुमूल्य मत देकर मुझे अवश्य विजयी बनाएगी । हमने जरूरतमंदों के पेंशन की बात हो, राशन कार्ड की बात हो, ब्लॉक, हॉस्पिटल थाना की बात हो हर संभव मदद करने का प्रयास किया।मैं 1985 से ही जनता का निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है की जनता इस बार मुझे विजय बनाने का काम करेगी ।मैं निश्चल भाव से जनता का हर संभव कार्य करूंगा ।जनता का विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा। वही जागेश्वर महतो का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है । भावी मुखिया उम्मीदवार ने बताया कि जनता का भरपूर समर्थन क्षेत्र में मुझे मिल रहा है।

